- 1 कप मैदा
- 1 प्याज़ (कटा हुए), 1 हरी शिमला मिर्च, 2 ब्लैक ऑलिव्स (दोनों कटे हुए)
- 1/4 कप उबले हुए कॉर्न
- 3 टेबलस्पून पिज़्ज़ा सॉस
- 1 कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- तेल आवश्यकतानुसार
- 1 टेबलस्पून मैदा और थोड़ा-सा पानी मिलाकर घोल लें.
- कवरिंग के लिए मैदा, नमक, गुनगुना तेल और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
- सूती कपड़े से ढंककर 15-20 मिनट तक रखें.
- फिलिंग के लिए पैन में 2 टीस्पून तेल गरम करके प्याज़ और शिमला मिर्च डालकर तेज़ आंच पर नरम होने तक भून लें.
- कॉर्न, पिज़्ज़ा सॉस, ऑलिव्स, नमक और चीज़ डालकर 1 मिनट तक भून लें.
- आंच से उतार लें.
- गुंधे हुए आटे की लोई लेकर रोटी बेलें. चाकू से दो भागों में काट लें.
- एक भाग को तिकोना मोड़ लें. चीज़वाली फिलिंग करें.
- किनारों पर मैदे का घोल लगाकर सील करें. कड़ाही में तेल गरम करके समोसों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
- गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied