Close

फ्यूज़न बाइट: मेयो वड़ा-पाव बर्गर (Fusion Bite: Mayo Vada-Pav Burger)

गरम-गरम वड़ा पाव को देखकर भला कौन ऐसा होगा, जिसे मुंह में पानी न आए. लेकिन अगर इसमें थोड़ा सा फ्यूज़न टच दें, तो फिर देखिए खाने का मज़ा डबल हो जाएगा. तो फिर क्यों न ट्राई किया जाए कुछ फ्यूजन फ्लेवर. Mayo Vada-Pav Burger सामग्री:
  • 2 आलू (उबले व मैश किए हुए)
  • आधा कप बेसन
  • 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 5 पाव
  • पानी और तेल आवश्यकतानुसार
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • 2 टेबलस्पून कोकोनट पाउडर
  • 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • आधा-आधा टीस्पून राई और जीरा पाउडर
  • आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 3 टेबलस्पून मेयोनीज़
  • 8 लहसुन की कलियां (कटी हुई),
  • 2 टेबलस्पून कच्ची मूंगफली (बारीक़ कुटी हुई)
और भी पढ़ें: शेज़वान पोहा विधि:
  • पैन में 1 टीस्पून तेल गरम करके राई और करीपत्ते का छौंक लगाएं.
  • मैश आलू, हल्दी पाउडर, हरी मिर्च और नमक डालकर 1-2 मिनट तक भून लें. आंच से उतारकर ठंडा होने दें.
  • मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाएं. बाउल में बेसन, चुटकीभर नमक, लाल मिर्च पाउडर और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
  • इन बाल्स को बेसन के घोल में डुबोकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
  • लहसुन चटनी बनाने के लिए नॉनस्टिक पैन को बिना तेल डाले गरम करें. इसमें लहसुन, मूंगफली, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक भून लें. ठंडा होने पर दरदरा पीस लें.
  • बर्गर बनाने के लिए पाव को बीच में से काटकर मेयोनीज़ लगाएं. स्वादानुसार लहसुन चटनी बुरककर वड़ा रखें. हल्का-सा दबाएं.
  • मेयो डिप के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: इंस्टेंट सैंडविच ढोकला
आलू टिक्की चाट (Aloo Tikki Chat) की रेसिपी बनाने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/rRE9tFIkhRE

Share this article