- 1 कप पोहा (बारीक पिसा हुआ)
- आधा कप मावा (मैश किया हुआ)
- आधा-आधा कप काजू पाउडर और शक्कर पाउडर
- 1 कप दूध
- 1/4 कप मिक्स ड्रायफ्रूट्स
- 4 टेबलस्पून गुलकंद
- 2 टेबलस्पून नारियल का बुरादा
- 1-1 चुटकी ग्रीन फूड कलर और रेड फूड कलर
- 2 टीस्पून देसी घी
- कड़ाही में घी गरम करके पोहा पाउडर भून लें.
- खुशबू आने पर मावा मिक्स करके भून करें.
- दूध और काजू पाउडर भी डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- दूध के सूखने पर जब मिश्रण एकसार हो जाए, तो ग्रीन फूड कलर मिलाकर आंच से उतार लें.
- स्टफिंग के लिए बाउल में गुलकंद, मिक्स ड्रायफ्रूट्स, नारियल का बुरादा और रेड फूड कलर को मिलाकर अलग रखें.
- चिकनाई लगे हाथों से ग्रीन वाले मिश्रण के छोटे-छोटे गोले बनाएं.
- बीच में गुलकंद की स्टफिंग करके बंद कर दें.
- सिल्वर वर्क लगाकर सर्व करें.
Link Copied