- २०० ग्राम पनीर (छोटे व चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
- १० कलियां लहसुन की
- ४ साबूत लाल मिर्च
- १-१ टीस्पून तेल/बटर, विनेगर, जीरा और शक्कर
- नमक स्वादानुसार
- १ प्याज़ और थोड़ा-सा हरा धनिया (दोनों कटे हुए)
- मिक्सर में लहसुन, शक्कर, विनेगर, नमक, साबूत लाल मिर्च और २ टेबलस्पून पानी डालकर पीस लें.
- पैन में तेल/बटर गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- प्याज़ डालकर पारदर्शी होने तक भून लें.
- पिसा हुआ पेस्ट मिलाकर २-३ मिनट तक भून लें.
- पैन के तेल छोड़ने पर पनीर के टुकड़ें डालें और तेज़ आंच पर भून लें. ३-४ मिनट बाद से उतार लें.
- हरे धनिया से गार्निश करके बटर नान के साथ सर्व करें.
Link Copied