- 1 कप टोस्ट किया हुआ अखरोट (दरदरा पिसा हुआ)
- 200 ग्राम पनीर (मैश किया हुआ)
- 3 कलियां लहसुन की
- अदरक का 1 छोटा टुकड़ा
- 2 हरी मिर्च
- आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर और अमचूर पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 1-1 टीस्पून जीरा, चाट मसाला और साबूत धनिया
- थोड़ा-सा हरा धनिया और थोड़ा-सा पुदीना (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
- मिक्सर में लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया और पुदीने को पीस लें.
- इस पेस्ट में दरदरा पिसा हुआ अखरोट, मैश पनीर, नमक और सारे पाउडर मसाले मिलाकर छोटे-छोटे कबाब बनाएं.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन कबाब को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी चटनी के साथ गरम-गरम पनीर कबाब सर्व करें.
सौजन्य: होमकुकिंग से हेमासरी सुब्रम्यणयम
Link Copied