Close

फास्टिंग स्नैक्स: कच्चे केले का चिवड़ा (Fasting Snacks: Raw Banana Chiwda)

व्रत में यदि कुछ स्पेशल टी टाइम स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. तो ज़रूर ट्राई ये ईज़ी और टेस्टी स्नैक्स. Raw Banana Chiwdaसामग्रीः
  • 6 कच्चे केले/मद्रासी केले
  • आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 4 हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  • 2 टेबलस्पून काजू (कटा हुआ)
  • 1 टेबलस्पून हल्दी पाउडर
  • आधा टीस्पून नींबू के फूल का पाउडर
  • 2 टीस्पून तिल
  • 1 टेबलस्पून शक्कर
  • आधा टीस्पून खसखस
  • तलने के लिए तेल
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: स्टफ्ड पफीज़ विधिः
  • केले के छिलके निकालकर पतले व लंबे स्ट्राइप्स में काट लें और गरम तेल में क्रिस्पी होने तक तल लें.
  • इसमें लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, कटा काजू, नींबू के फूल का पाउडर, तिल, शक्कर, खसखस और सेंधा नमक मिलाकर सर्व करें.
नोटः
  • यह चिवड़ा उपवास में भी खा सकते हैं.
और भी पढ़ें: फराली चिवड़ा [amazon_link asins='B076QJ5W9N,B01FBNBSDI,B06XDRWTTB,B076CQFQ8Y' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='173d010a-0a52-11e8-bd85-f97f95246a1b']  

Share this article