Close

इवनिंग स्नैक्स: क्रंची पालक स्ट्राइप्स (Evening Snacks: Crunchy Palak Stripes)

टी टाइम (Tea Time) में क्रिस्पी स्नैक्स (Crispy Snacks) की ज़रूरत तो हमेशा ही होती. मठरी खाकर अगर बोर हो गए हैं और कुछ नया एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, तो क्रंची पालक स्ट्राइप्स (Crunchy Palak Stripes) बनाएं. क्रिस्पी होने के साथ-साथ इसका स्पाइसी फ्लेवर सभी को बेहद पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये क्रंची पालक स्ट्राइप्स. Crunchy Palak Stripes सामग्री:
  • ढाई कप मैदा
  • आधा कप पालक प्यूरी
  • 1 टीस्पून अजवायन
  • 1/4 कप तेल (मोयन के लिए)
  • 1 टेबलस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: क्रिस्पी स्नैक्स: स्पाइसी सूजी स्टिक्स (Crispy Snacks: Spicy Suji Sticks) विधि:
  • तलने के लिए तेल को छोड़कर बाकी बची हुई सारी सामग्री को मिलाकर गूंध लें.
  • यदि ज़रूरत हो, तो थोड़ा पानी मिलाएं.
  • लोई लेकर रोटी बेलें.
  • लंबी-लंबी स्ट्राइप्स में काटकर गरम तेल में सुनहरा होेने तक तल लें.
  • चाय के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रंची स्नैक्स: चीज़ पापड़ी (Crunchy Snacks: Cheese Papdi)

Share this article