Close

ईज़ी इंटरनेशनल कुज़िन: मिमोसा सलाद (Easy International Cuisine- Mimosa Salad)

इंटरनेशनल कुज़िन्स खाने के शौक़ीन है, तो अब घर पर ही बनाएं ये हेल्दी सलाद. मिक्स वेजीटेबल्स, कॉर्न और मूंगफली का मिक्स कॉम्बीनेशन खाने में जितना टेस्टी है बनाने में उतना ही आसान. सामग्री:
  • 1 कप मिक्स वेजीटेबल्स (ककड़ी, टमाटर और पत्तागोभी)
  • आधा कप मूंगफली (उबली हुई)
  • आधा कप कॉर्न (उबले हुए)
  • 8-10 फ्रेश बेसिल लीव्स
  • 1/4 कप स्वीट एंड सॉर सॉस
  • 1 टीस्पून विनेगर
  • 1 टीस्पून सोया सॉस
  • 1 टीस्पून मिक्स हर्ब्स
  • 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार.
विधि:
  • मिक्स वेजीटेबल्स को बारीक़ काट लें.
  • बाउल में पहले मिक्स वेजीटेबल्स, मूंगफली, कॉर्न डालकर मिक्स करें.
  • बची हुई सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह टॉस करें.
  • फ्रिज में ठंडा करने के लिए आधे घंटे तक रखें.
  • सर्व करें.

Share this article