- आधा किलो फूलगोभी (बड़े टुकड़ों में कटी हुई)
- 2-2 हरी मिर्च (चीरा लगाई हुई) और प्याज़ (बारीक़ कटे हुए)
- 1-1 टीस्पून धनिया पाउडर और अदरक-लहसुन का पेस्ट
- 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
- 2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 2-2 लौंग और छोटी इलायची, 4 साबूत कालीमिर्च, 1 टुकड़ा दालचीनी, 1 हिस्सा जावित्री
- 150 ग्राम टमाटर (ब्लांच करके प्यूरी बना लें)
- डेढ़ टेबलस्पून खोया (मसला हुआ)
- 4 बादाम (लंबाई में काटकर तले हुए)
- तेल आवश्यकतानुसार
- नमक स्वादानुसार
- पैन में तेल गरम करके गोभी के टुकड़ों को ब्राउन होने तक तल लें.
- प्याज़ को तवे पर भूनकर पीस लें. इस पेस्ट में अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर मिलाकर अलग रख दें.
- पैन में थोड़ा-सा तेल गरम करके सारे साबूत मसाले और प्याज़ का पेस्ट डालकर पैन में तेल छोड़ने तक भून लें.
- टोमैटो प्यूरी और खोया मिलाकर भून लें.
- तली हुई गोभी डालकर मसालों के तेल छोड़ने तक भून लें.
- धीमी आंच पर 2 मिनट तक ढंककर पकाएं.
- एक अन्य पैन में थोड़ा-सा तेल गरम करके हरी मिर्च का छौंक लगाकर गोभी मुसल्लम में मिलाएं. तले हुए बादाम से सजाकर सर्व करें.
Link Copied