- 2 कप गेहूं का आटा
- 1 कप पालक प्यूरी
- 2 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
- 2 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
- स्वादानुसार नमक
- आधा कप दही,
- आधा-आधा टीस्पून हींग, अजवायन और जीरा
- तलने के लिए तेल
- तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाएं और नरम आटा गूंध लें.
- 10 मिनट तक ढंककर रखें. छोटी-छोटी लोई लेकर पूरियां बेलें और गरम तेल में सुनहरी और कुरकुरी होने तक तल लें.
और भी पढें: विंटर स्पेशल ब्रेकफास्ट: बथुआ पराठा (Winter Special Breakfast: Bathua Paratha)
Link Copied