- 2 कप मैदा
- 1-1 टीस्पून शक्कर, घी, खसखस और यीस्ट पाउडर
- 1/4 कप पिघला हुआ मार्गरिन
- गुनगुने पानी में शक्कर और यीस्ट पाउडर मिलाकर घोल लें.
- ढंककर 10 मिनट तक रखें.
- बाउल में मैदा, शक्कर-यीस्ट का घोल और घी मिक्स करें.
- आवश्यकतानुसार पानी डालकर नरम गूंध लें.
- डेढ़ घंटे तक ढंककर रखें.
- मीडियम साइज़ की लोई लेकर मोटी रोटी बेलें.
- एल्युमिनियम फॉइल पर हल्का-सा घी लगाकर रोटी रखें और ग्रिल करें.
- नान के सुनहरा होने पर ब्रश की सहायता से घी लगाएं और खसखस बुरकें.
- गरम-गरम सर्व करें.
पुदीना लच्छा परांठा रेसिपी स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/NIbeebZ00lo
Link Copied