- 1 कप चावल का आटा
- 350 ग्राम छाछ
- 6 हरी मिर्च (कटी हुई)
- आधा टीस्पून राई
- थोड़े-से करीपत्ते
- चुटकीभर हींग
- 2-2 टीस्पून तेल और धनिया पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
- पैन में तेल गरम करके राई, हींग, हरी मिर्च व करीपत्ते का छौंक लगाएं.
- छाछ, नमक और हरा धनिया मिलाएं.
- जब छाछ उबलने लगे, तो आंच कम करके धीरे-धीरे चावल का आटा डालें.
- ध्यान रहे, इसे हिलाना नहीं है, ढंककर 5 मिनट तक रखें.
- बाद में ढक्कन हटाएं और अच्छी तरह मिक्स करें.
- चिकनाई लगे हाथों से छोटी-छोटी लोई लेकर पूरियां बेलें.
- गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- हरी मिर्च के अचार के साथ सर्व करें.
कॉर्न-कैप्सिकम-चीज़ परांठा रेसिपी बनाने की विधि जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/feEWl0pvDGs
Link Copied