- 1 कप गेहूं का आटा
- 2 टेबलस्पून दूध
- आधा कप हरी प्याज़ (कटी हुई),
- 2 टीस्पून स़फेद तिल
- नमक स्वादानुसार
- सेंकने के लिए तेल
- बाउल में गेहूं का आटा, दूध, नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
- ढंककर 5 मिनट तक रखें. लोई लेकर पतली रोटी बेलें.
- रोटी के ऊपर थोड़ा-सा तेल लगाकर हरी प्याज़ और तिल फैलाकर वर्गाकार में (चारों किनारों को) मोड़कर किनारों को अच्छी तरह बंद करें.
- इस रोटी पर थोड़ा-सा सूखा आटा बुरककर दोबारा पतली रोटी बेलें.
- नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर रोटी को दोनों तरफ़ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
- गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied