Close

क्रिस्पी स्नैक्स: राइस चकली (Crispy Snacks: Rice Chakli)

चावल के आटे से बने स्नैक्स खाने में जितने टेस्टी होते हैं, बनाने में उतने ही आसान भी. बाज़ार के अनहेल्दी स्नैक्स को खाने की बजाय अब घर पर तैयार करें ये चकली. इस ड्राय स्नैक्स को हफ्तेभर तक सुरक्षित रख सकते हैं. Rice Chakli Recipe in Hindi सामग्रीः
  • 3 कप चावल का आटा
  • 1 कप मैदा
  • आधा कप घी
  • 4 टेबलस्पून फ्रेश क्रीम
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टीस्पून तिल (दरदरा पिसा हुआ)
  • तलने के लिए तेल
  • नमक स्वादानुसार
विधिः
  • चावल के आटे और मैदे को अच्छी तरह मिला लें.
  • उसमें घी, तिल, क्रीम, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक और आवश्कयतानुसार पानी डालकर गूंध लें.
  • चिकनाई लगे चकली मोल्ड में मोटी लोई डालकर चकली बनाएं.
  • गरम तेल में क्रिस्पी होने तक तल लें.
और भी पढ़ें: पिज़्ज़ा पूरी

Share this article