- 2 कप दूध
- 2 पान के पत्ते
- 1 टीस्पून सौंफ
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- 1 टीस्पून गुलकंद
- 1/4 कप टूटी-फ्रूटी
- 1 टेबलस्पून कंडेंस्ड मिल्क
- मिक्सर में पान के पत्ते, सौंफ, गुलकंद और 2 टेबलस्पून दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं.
- पैन में दूध गरम करें. उबाल आने पर आंच कम करके गाढ़ा होने तक पकाएं.
- आंच से उतार लें.
- इसमें कंडेंस्ड मिल्क और पान के पत्तों का पेस्ट मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें.
- ठंडा करने के लिए फ्रिज में आधे घंटे तक रखें.
- इसे मिक्सर में डालकर दोबारा ब्लेंड करें.
- ग्लास में डालकर टूटी-फ्रूटी से गार्निश करके सर्व करें.
वन मिनट मग केक रेसिपी बनाने की विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/7lc-SO0kvKs
Link Copied