Close

कूल फ्लेवर: जामुन डिलाइट (Cool Flavour: Jamun Delight)

गर्मियों के मौसम में ठंडा-ठंडा कूल-कूल सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drinks) मिल जाए, तो सारी थकान दूर हो जाती है और ख़ुद को भी फ्रेश फील होता है. इसलिए हम यहां पर बता रहे हैं, जामुन डिलाइट (Jamun Delight) बनाने की आसान विधि, जिसे पीकर आपकी सारी थकान मिनटों में गायब हो जाएगी. आप चाहें तो इसे पार्टी ड्रिंक के तौर पर भी सर्व कर सकती हैं. Jamun Delight सामग्री:
  • 1 कप काले जामुन (बीज निकाले हुए)
  • 2 सेब के टुकड़े (बिना छिले हुए काट लें)
  • 1 टेबलस्पून नींबू का रस
  • 1 टीस्पून शहद
  • कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • थोड़े-से क्रश्ड आइस
और भी पढ़ें:  कूल फ्लेवर: लीची शॉट्स (Cool Flavour: Lychee Shots) विधि:
  • ब्लेंडर में सारी सामग्री और 1 कप पानी मिलाकर ब्लेंड कर लें.
  • ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: समर फ्लेवर: कीवी-बेसिल लेमोनेड (Summer Flavour: Kiwi Basil Lemonade)  

Share this article