- डेढ़ कप फ्युसिल पास्ता (उबला हुआ)
- 1/4 प्याज़ और 1/4 टीस्पूून लहसुन (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- 3 टेबलस्पूून बेबीकॉर्न (उबले व स्लाइस में कटे हुए)
- 1/4 कप कॉर्न
- 1 टेबलस्पूून बटर
- 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल
- 1 टीस्पून मिक्स हर्ब
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- थोड़ा-सा चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टेबलस्पूून पार्मेसन चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- एक पैन में ऑलिव ऑयल और बटर गरम करके प्याज़ और लहसुन डालकर सुनहरा होने तक भून लें.
- बेबीकॉर्न और कॉर्न डालकर 3-4 मिनट तक भून लें.
- फ्युसिल पास्ता, मिक्स हर्ब, नमक और कालीमिर्च पाउडर मिक्स करें.
- चीज़ से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied