और भी पढ़ें: टी टाइम स्नैक्स रेसिपी: खस्ता सूजी कचौरी (Tea Time Snacks Recipe: Khasta Sooji Kachori)
विधि: गोलगप्पे के लिए: सूजी, मैदा और गुनगुना पानी मिलाकर गूंध लें. 20 मिनट तक ढंककर रखें. छोटी-छोटी लोई लेकर हल्का-सा मैदा बुरककर बेल लें, ताकि सूजी चिपके नहीं. तेज़ आंच पर तेल गरम करके इन पूरियों को सुनहरा होने तक तल लें. सर्विंग: आलू, प्याज़ और नमक को मिक्स करें. सूजी के गोलगप्पों को बीच में से तोड़ लें. थोड़ा-सा आलू-प्याज़ का मिक्स्चर भरकर दही, मीठी चटनी और हरी चटनी डालें. स्वादानुसार नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला और बारीक़ सेव डालें. हरा धनिया और अनारदानों से गार्निश करके सर्व करें.दही पूरी चाट रेसिपी बनाने की विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/RlZ2H1ZHftA
Link Copied