- ब्रेड के 2 स्लाइसेस
- 4 टीस्पून पिज़्ज़ा सॉस
- प्याज़ और टमाटर के 3-3 स्लाइसेस
- 3-3 ऑलिव्स और जलापिनो (चारों गोलाई में कटे हुए)
- 1/4-1/4 टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब
- 1/4 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 टीस्पून बटर
- ब्रेड की 2 स्लाइसेस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं.
- एक ब्रेड के ऊपर टमाटर, ऑलिव्स, जलापिनो और प्याज़ के स्लाइसेस रखकर रेड चिली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब और चीज़ बुरकें.
- दूसरी स्लाइस से सैंडविच को कवर करें और हल्का-सा दबाएं.
- ब्रश की सहायता से सैंडविच पर बटर लगाएं.
- गरम तवे पर सैंडविच को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
- तिकोना काटकर सर्व करें.
Link Copied