- ब्रेड की 4 स्लाइस
- 1/4 कप ब्रोकली (छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
- 100 ग्राम पनीर (छोटे टुकड़ों में हुआ)
- 4 टेबलस्पून मूंगफली पाउडर
- लहसुन की 6 कलियां (कटी हुई)
- 2-2 टेबलस्पून रेड चिली सॉस और बटर
- 1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- पैन में एक कप पानी उबाल लें.
- ब्रोकली डालकर 5-7 मिनट तक ढंककर अलग रखें. पानी निथारकर अलग कर लें.
- पैन में बटर पिघलाकर लहसुन को सुनहरा होने तक भून लें.
- ब्रोकली डालकर तेज़ आंच पर नरम होने तक भून लें.
- पनीर, नमक, कालीमिर्च पाउडर और रेड चिली सॉस मिलाएं.
- 1-2 मिनट बाद आंच बंद कर दें. ठंडा होने पर मूंगफली पाउडर मिला लें.
- ब्रेड पर बटर लगाएं और पनीर-ब्रोकली का मिश्रण रखकर बटर लगी दूसरी ब्रेड से कवर कर लें.
- सैंडविच मेकर में गोल्डन ब्राउन होने तक टोस्ट कर लें.
- हरी चटनी के साथ सर्व करें.
Link Copied