- ब्रेड की १० स्लाइस (किनारे कटे हुए)
- आधा-आधा कप आलू (उबले और मैश किये हुए) और चेडार चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा-आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर और जीरा पाउडर
- १ टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
- नमक स्वादानुसार
- तेल आवश्यकतानुसार
- स्टफ़िंग के लिए चीज़, कालीमिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हरा धनिया, चुटकीभर नमक और आलू को मिक्स करें.
- ब्रेड को बेलन से बेलकर पतला कर लें.
- इसके ऊपर बटर लगाएं. २ टेबलस्पून चीज़-आलू वाला मिश्रण रखें.
- ब्रेड के किनारों पर हल्का-सा पानी लगाएं और ब्रेड को अच्छी तरह दबाकर मोड़ें.
- सभी रोल्स को बेकिंग ट्रे में रखें. ब्रश से इन रोल्स पर हल्का-सा तेल लगाएं.
- प्रीहीट अवन में २०० डिग्री से. पर १० मिनट तक बेक करें.
- हरी चटनी के साथ सर्व करें.
Link Copied