- आधा कप बासमती चावल (आधे घंटे तक भिगोकर पानी निथारे हुए)
- सवा कप पानी
- 2 टेबलस्पून घी
- दालचीनी का एक टुकड़ा
- 2-2 लौंग व इलायची
- 1/3 कप शक्कर
- 1/4 कप पानी
- 10-12 केसर फ्लेक्स (1 टेबलस्पून दूध में घोले हुए)
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- 5-5 बादाम और काजू (लंबाई में कटे हुए)
- थोड़े-से किशमिश
- 2 कप पानी
- पैन में बासमती चावल और 2 कप पानी डालकर 3/4 पकने तक पकाएं.
- ध्यान रहे, चावल को पूरी तरह से नहीं पकाना है.
- चावल के अलग-अलग होने पर उसे छलनी में निकालकर छान लें. ठंडा होने दे.
- एक पैन में घी गरम करके दालचीनी, हरी इलायची और लौंग डालकर भून लें.
- शक्कर और बचा हुआ पानी डालकर शक्कर के अच्छी तरह घुलने तक पकाएं.
- केसर का घोल और इलायची पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक और पकाएं.
- शुगर सिरप के उबलने पर पका हुआ चावल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- ढंककर 5 मिनट तक पकाएं.
- आंच से उतारकर ऐसे ही रहने दें.
- कटे हुए ड्रायफ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied