- 1-1 कप पका हुआ आम (टुकड़ों में कटा हुआ) और व्हीप्ड क्रीम
- 2 टेबलस्पून शक्कर
- 5 टेबलस्पून आम (छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
- 3 टेबलस्पून बादाम-काजू-पिस्ता-किशमिश
- ब्लेंडर में आम और शक्कर को मिलाकर प्यूरी बना लें.
- बाउल में व्हीप्ड क्रीम और आधी मैंगो प्यूरी को मिक्स करें.
- शॉर्ट ग्लास में बची हुई मैंगो प्यूरी डालें, फिर व्हीप्ड क्रीम-मैंगो वाला मिक्सचर डालें.
- कटे हुए आम डालें.
- मिक्स नट्स से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied