महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) संपन्न हो गया है. आम आदमी से लेकर खास तक सभी लोगों इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. महाकुंभ समाप्त होने के बाद भी इस धार्मिक इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वायरल वीडियो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का है. ये वीडियो कटरीना कैफ के संगम में स्नान के दौरान का है, जिसे वहां मौजूद दो लड़कों ने मिलकर बनाया था. एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को उनकी ये हरकत बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी.

महाकुंभ के समापन से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी सास मां के साथ प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए गई थीं. कैटरीना कैफ के शाही स्नान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. फैंस ने इन वीडियो पर अपना ढेर सारा प्यार लुटाया.

वीडियो बनाते हुए एक लड़का पहले कैमरा अपनी तरफ रखता है और कहता है - ये मैं हूं, ये मेरा भाई है और ये कैटरीना कैफ है (स्नान करते हुए कैमरा एक्ट्रेस की तरफ करता है, वीडियो में एक्ट्रेस डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रही हैं).

इंटरनेट पर इस वीडियो के वायरल होते ही एक्ट्रेस के फैंस को उन लड़कों की ये हरकत अच्छी नहीं लगी. बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने उनकी इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की है.

रवीना ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- यह बहुत बुरा है. ऐसे लोग ऐसे पल को खराब कर देते हैं जो शांतिपूर्ण और मीनिंगफुल होता है.

बाकी लोगों के रिएक्शन भी देखें-




