टीवी की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस हैं तजन राजपूत. हालांकि पिछले लंबे समय से वो टीवी इंडस्ट्री से दूर अपनी जिंदगी जी रही हैं और यू ट्यूब वीडियोज के जरिये अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं. हालांकि उनके फैंस को उनके टीवी पर कमबैक का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि आखिर इतने लंबे समय से वो टीवी से दूर क्यों हैं? इस बात का खुलासा खुद रतन राजपूत ने किया है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है एक्ट्रेस रतन राजपूत ने.
अपने सबसे लेटेस्ट इंटरव्यू में रतन राजपूत ने बताया कि साल 2018 की बात है जब उनके पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद वो अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर में चली गई थीं. वो अपने सबसे नीचले स्तर भी थीं. इसी दौरान की बात है जब उनका सीरियल 'संतोषी मां' खत्म हुआ था. एक्ट्रेस ने बताया कि, "2018 में 'संतोषी मां' के खत्म होने के ठीक एक दिन बाद मैंने अपने पिता को खो दिया था. ये मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था. उन दिनों मैं डिप्रेशन में चली गई और कुछ भी नहीं करना चाहती थी."
रतन राजपूत ने बताया कि खुद को तंदरुस्त करने के लिए उन्होंने मनोवैज्ञानिकों से परामर्श लिया था और फिर उसके बाद इंडस्ट्री को छोड़कर खेती करने और यात्रा करने का फैसला किया, जिसके बाद उनकी स्थिती में काफी सुधार आ गया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मुंबई छोड़ने के बाद उन्होंने तीन महीने तक एक ही गांव में बिताए थे.
रतन राजपूत ने आगे बताया कि, "तीन महीने तक गांव में रहकर खेती करना मेरे लिए इलाज की तरह था. उससे मुझे काफी हद तक मदद मिली थी. उन दिनों मैंने ये सीखा कि गांव में लोग दिखावा मुक्त जीवन जीते हैं. मैंने वहां अपने समय को इंजॉय किया और इस यात्रा में मैंने खुद की तलाश भी की है. साथ ही गांव में रहने के बाद मुझे जीवन के प्रति एक नया दृष्टिकोण भी मिला है."
फिलहाल रतन राजपूत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर वो आए दिन वीडियोज शेयर करती रहती हैं. जहां तक टीवी शोज की बात है तो कई टीवी शोज में वो नजर आ चुकी हैं, जिनमें 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो', 'महाभारत' और 'राधा की बेटियां' समेत कई शोज शामिल हैं.
अब जल्द ही रतन राजपूत टीवी पर वापसी करने की तैयारी कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि अब नई चीजों पर फोकस करने और काम पर लौटने का समय आ गया है. लेकिन ब्रेक लेकर मुझे इतना समझ आ गया कि काम आपकी जिंदगी का एक हिस्सा है, काम आपकी जिंदगी नहीं है.