Close

गुरुग्राम में रैपर बादशाह का कटा चालान, ग़लत दिशा में ड्राइविंग करने पर लगा 15,000 रुपए का जुर्माना (Rapper Badshah Fined Rupees 15000 For Wrong Side Driving In Gurugram)

गुरुग्राम, (Gurugram), हरियाणा के सोहना रोड पर ग़लत दिशा में ड्राइविंग करते हुए सिटी की ट्रैफिक पुलिस ने सॉन्ग राइटर और रैपर बादशाह (SongWriter And Rapper Badshah) पर जुर्माना लगाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रैपर पर 15 हजार रुपए का चालान(Chalaan) काटा है.

गुरुग्राम में सॉन्गराइटर और रैपर बादशाह को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मोटा जुर्माना देना पड़ा. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पंजाबी सिंगर अमर औजला के कॉन्सर्ट में आए थे, जिसमें बादशाह भी पार्टीसिपेट कर रहे थे. ये कॉन्सर्ट रविवार की शाम को एरिया मॉल में आयोजित किया गया था.

बादशाह अपनी टीम के लोगों के साथ एरिया मॉल तक जाने के लिए गलत दिशा से ड्राइविंग कर रहे थे. बस फिर क्या था. ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग डायरेक्शन में ड्राइविंग करने के जुर्म में रोक दिया.

कॉन्सर्ट के लिए जाते समय ट्रैफिक नियमों का ठीक से पालन नहीं करने की वजह से बादशाह को 15 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ा.

जानकारी के लिए बता दें कि रैपर बादशाह ही पहले सेलेब नहीं हैं जिन्हें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने की वजह से जुर्माना भरना पड़ा.

इस से कुछ दिन पहले भूल भुलैया 3 स्टार कार्तिक आर्यन को भी ट्रैफिक नियमों का पालने करने के जुर्म में चालान भरना पड़ा था.

कार्तिक ने अपनी लैम्बॉर्गिनी उरुस कार में मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर जा रहे थे और उन्होंने नो-पार्किंग जोन में अपनी गाड़ी को पार्क किया. बाद में एक्टर को भी नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करने के जुर्म में फाइन भरना पड़ा.

Share this article