ऐसा लगता है कि 52 वर्षीय तलाकशुदा रणवीर शौरी एक बार से मिंगल होने की सोच रहे हैं. सोशल मीडिया के बंबल डेटिंग ऐप पर उनके प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं.

अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कम और पर्सनल लाइफ से ज्यादा चर्चा में रहने वाले एक्टर रणवीर शौरी एक बार फिर से लाइम लाइट में हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर के कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिस से फैंस से ये अनुमान लगा रहे हैं कि रणवीर डेटिंग ऐप पर हैं और अपने लिए एक हिंदू लड़की ढूंढ रहे हैं.

वायरल हुए प्रोफाइल को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे रणवीर शौरी तलाक के बाद एक बार फिर से अपने जीवन में खुशियां लाना चाहते हैं. इसलिए वे डेटिंग ऐप पर अपने लिए नया पार्टनर ढूंढ रहे हैं. और उन्होंने बंबल डेटिंग ऐप पर अपना प्रोफाइल बना लिया है. जिसकी तस्वीरें रेडिट प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई हैं.

शेयर की गई तस्वीरों में रणवीर शौरी का डेटिंग प्रोफाइल दिख रहा है. एक्टर ने अपनी सेल्फी शेयर की हैं. साथ में एक्टर ने ये भी लिखा है कि वो किस तरह की लड़की की तलाश कर रहे हैं.

अपनी डेटिंग प्रोफाइल तलाक शुदा एक्टर ने लिखा है- उनके दिल में एंट्री करने का रास्ता अच्छा ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ है. एक्टर ने अपनी बायो में लिखा कि वो एक मर्द हैं जो अपने लिए एक महिला ढूंढ रहे हैं. बायो में एक सवाल ये था कि किन चीजों पर आप बॉन्ड करोगे तो उसमें एक्टर ने ‘हिंदू’ लिखा.

रेडिट यूजर ने इस स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- देखो, मुझे बंबल पर कौन मिला.52 वर्षीय तलाकशुदा रणवीर शौरी के डेटिंग ऐप यूज करने पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई वो सिंगल है, वो डेट करे या शादी करे, हमें उन्हें प्राइवेसी देनी चाहिए.

दूसरे यूजर ने लिखा है कि अगर कोंकणा सेन शर्मा ने देख लिया तो.. तीसरे ने लिखा कि मैं तो 20 की उम्र में ही डेटिंग से थक गया, ये 50 की उम्र में लड़की ढूंढ रहे हैं.