Close

रणवीर सिंह ने दी मोदीजी को जादू की झप्पी, अन्य स्टार्स ने भी की मुलाकात (Ranveer Singh’s ‘Jadoo Ki Jhappi’ To PM Modi Is Adorable!)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जहां जाते हैं, अपनी एनर्जी और गर्मजोशी से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. वे भले ही भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ही क्यों न हों. वे उन्हें भी गले लगाने से पीछे नहीं हटते. रणवीर सिंह की यही ख़ूबी उन्होंने अन्य लोगों से अलग बनाती है. हम बात कर रहे हैं कल दिल्ली में प्रधानमंत्री और बॉलीवुड स्टार्स की हुई बहुचर्चित मीटिंग की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्टार्स के बीच राष्ट्र निर्माण में फिल्मों के योगदान को लेकर चर्चा हुई. सितारों ने फिल्म की टिकटों पर जीएसटी दर घटाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया. प्रधानमंत्री ने स्टार्स के साथ सेल्फी ली, जो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है. Bollywood Meet PM Bollywood Meet PM मोदी से मिलने वाली हस्तियों में रणवीर सिंह, करण जौहर, रणबीर कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, रोहित शेट्‌टी, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शामिल रहे. फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में फिल्म इंडस्ट्री सकारात्मक योगदान दे सकती हैं. यह मुलाकात हमारे लिए एक असाधारण उपलब्धि है. रणवीर सिंह, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने-अपने सोशल अकाउंट मोदी के साथ क्लिक की गई पिक्चर्स शेयर की. रणवीर सिंह  मोदी जी से गले मिले. जिसकी पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, जादू की झप्पी...हमारे महान माननीय प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की ख़ुशी.... Ranveer Singh’s Jadoo Ki Jhappi To PM मोदी जी के साथ वरुण धवन Varun Dhawan With PM Modi करण जौहर व मोदीजी की पिक Karan Johar With PM रोहित शेट्टी और मोदीजी Rohit Shetty and Modiji ये भी पढ़ेंः जानिए किस महीने में होगी रणबीर-आलिया की सगाई? (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt To Exchange Rings Very Soon)  

Share this article