रणवीर सिंह आखिरी बार करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. बॉक्स पर जबर्दस्त धमलमच चुकी इस फिल्म में रणवीर सिंह को परफॉर्मेस को काफी सराहा गया. और अब एक्टर अगली फिल्म की शूटिंग की तैयारी कर रहे है.
अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए रणवीर सिंह जबर्दस्त फिजिकल ट्रांसफार्मेशन में जुटे हुए हैं. ताजा खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह अगली फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाने की तैयारी में लगे हैं.
रण सिंह के अगले प्रोजेक्ट की अपडेट रायटर शोभा डे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्टर दी है. असल में शोभा डे अलीबाग के एक कैफे में मिली थीं. दोनों ने साथ में लंच किया. इसी पल को शोभा डे ने अपने मोबाइल पर कैद कर लिया.
इन तस्वीरों को रायटर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक फोटो में रणवीर शोभा डे और उनकी फ्रेंड के साथ हैपी पोज देते हुए नज़र आ रहे हैं.
दूसरी फोटो में रणवीर प्लेट में फ्रेंच फ्राइज़ की प्लेट के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में शोभा ने लिखा है - अलीबाग के हमारे फेवरेट कैफे में अनएक्सपेक्टेड एनकाउंटर. पापा बनने की ड्यूटी शुरू करने से पहले और नेक्स्ट फिल्म शुरू करने से पहले सेल्फी किंग @ranveersingh के साथ बहुत मजे किए यानी मी टाइम स्पेंड किया.
इसी बीच एक्टर ने बताया कि वे अपने कार्ब्स पर फोकस कर रहे हैं. लेटेस्ट प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 15 kg वजन बढ़ाने की ज़रूरत है. हमेशा की तरह चार्मिंग, नेचुरल और.