सोशल मीडिया पर 'डांस दीवाने जूनियर' का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह डांस वीडियो रणवीर सिंह और नोरा फतेही के डांस है. इस वीडियो में रणवीर सिंह और नोरा फतेही ने बोल्ड और सिज़लिंग डांस मूव दिखाए हैं. रणवीर और नोरा ने फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नोरा फतेही के गाने 'हाए गर्मी' ने खूब धमाल मचाया। उनके बोल्ड डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हाल ही में रियलिटी डांसिंग टीवी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' के सेट पर रणवीर सिंह अपनी नई फिल्म जयेशभाई जोरदार के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. शो के दौरान ही जज बनी नोरा फतेही ने ऐसे सिज़लिंग परफॉरमेंस दी की रणवीर सिंह भी अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाएं.
जैसे रणवीर सिंह स्टेज पर पहुंचकर नोरा के साथ मिलकर डांस करने लगे तो वहां पर मौजूद ऑडियंस उनके डांस मूव देखकर क्रेज़ी होने लगी. बता दें कि रणवीर अपनी आगामी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के प्रचार के लिए 'डांस दीवाने जूनियर' रियलिटी शो में आया थे. उनकी यह फिल्म 13 मई को रिलीज होने वाली है.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए इस वीडियो में रणवीर सिंह ने फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' के एक सॉन्ग पर परफॉर्म किया है. नोरा के डांसिंग स्टेप्स को रणवीर ने हू-ब-हू कॉपी किया है. इस गाने को सिंगर नेहा कक्कड़ और बादशाह ने गया है.रणवीर और नोरा के इस डांस वीडियो को कई फैन पेजों द्वारा ऑनलाइन शेयर किया गया था.