
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास से लेकर मेरी टीम, जिसमें अधिकतर महिलाएं ही हैं. आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं. मैं उन सभी का सम्मान करता हूं.
- करियर की शुरुआत विज्ञापन, कॉपी राइटिंग से हुई, जो मुझे आज भी पसंद है. मेरा यह मानना है कि एक छोटे से ऐड में हम पूरी कहानी कहते हैं, जो बहुत ही मेहनतवाला और क्रिएटिव होता है.

- मुझे मेरी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की भूमिका को निभाने की प्रेरणा और सीख चार्ली चैपलिन की फिल्मों से मिली थी.
- मुझे जो अच्छा लगता है पहनता हूं. इस पर कोई कुछ भी कहे, मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता. मैं अपने कंफर्ट और पसंद को महत्व देता हूं.
- मैं अपने बूम बॉक्स के बगैर घर से बाहर नहीं जाता. यह एक तरह से पोर्टेबल डिस्को है यानी बस यूं समझिए आप जहां भी जाओ, पार्टी सा माहौल आपके साथ है.

- फरहान अख़्तर की ‘डॉन 2’ एक्शन से भरपूर फिल्म है, तो आदित्य धर निर्देशित जासूस की ज़िंदगी पर आधारित ‘धुरंधर’ में मेरे साथ अक्षय खन्ना और संजय दत्त हैं. मेरे लिए दोनों ही फिल्में बहुत ख़ास हैं.
- दीपिका और मैं हमारी बेटी दुआ को देखते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हमारी सभी प्रार्थनाएं कबूल हो गईं. वाकई में यह हमारी प्रार्थनाओं का फल है.

Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.