Close

रंग तरंग- श्रमजीवी से परजीवी तक (Rang Tarang- Shramjivi Se Parjivi Tak)

पीने को मयस्सर है मेरे देश में सब कुछ
वो सब्र हो या खून ये क़िस्मत की बात है…
आंदोलन के बगैर आज़ादी भी कहां हासिल होती. आंदोलन इंसान के ज़िंदा और चेतन होने की निशानी है. आंदोलन व्यवस्था को निरंकुश और विषाक्त होने से रोकता है (बशर्ते आंदोलन सकारात्मक और जनहित में हो).

अनवरत खोज हो रही है, सियासत के महारथी अब साहित्य को समृद्ध कर रहे हैं. इसी परंपरा में बिल्कुल ताज़ा-ताज़ा एक शब्द साहित्य में लॉन्च हुआ है- आंदोलन जीवी! पता नहीं ये शब्द कितने जीबी का है, पर इस शब्द के अवतार लेते ही देवासुर संग्राम जैसी सिचुएशन बन गई है. दोनों तरफ़ से कथित बुद्धिजीवी नए-नए शब्द मिसाइल टेस्ट कर रहे हैं. एक पक्ष ये साबित करने में एडी चोटी का ज़ोर लगा रहा है कि उनके श्रीमुख से जो देववाणी निकल चुकी उसे ही सत्यम शिवम सुंदरम मान लिया जाए, वरना आस्था में तर्क का अर्थ बगावत समझा जाएगा. इस नए शब्द को आज से हिंदी शब्दकोश में शामिल कर उसका कुपोषण दूर किया जाए. आगे और भी क्रांतिकारी खोज के लिए तैयार रहें.
लेकिन विरोधियों ने इस शब्द को लेकर बवाला मचा दिया. सोशल मीडिया पर तमाम वैज्ञानिक उतर आए और नए-नए जीवी की ख़ोज शुरु हो गई. जैविक हथियारों के इस्तेमाल पर हालांकि रोक लगी है, फिर भी रोज़ सोशल मीडिया पर बुद्धिजीवी हैं कि मानते नहीं. रोज़ाना कुछ नई खोज लाॅन्च कर दी जाती हैं. तुम एक जीवी दोगे, वो दस लाख देगा के तर्ज़ पर जीवी भंडार में वृद्धि हो रही है. इस श्रृंखला में अब तक लुकमा जीवी, भाषण जीवी, नफ़रत जीवी, ईवीएम जीवी जैसे शब्द आ चुके हैं और हर दिन फेस बुक उर्वर और साहित्य गौरवांवित होता जा रहा है. वैलेंटाइन डे के अगले दिन हमारे एक विद्वान मित्र ने एक ग़ज़ब की पोस्ट फेस बुक पर डाली. कल वो प्रेम जीवी लगीं और आज ज़ुल्म जीवी… (पता नही उनकी धर्मपत्नी ने ये पोस्ट देखी या नहीं).
मुझे अभी तक सिर्फ़ दो तरह के जीवी की जानकारी थी, एक बुद्धिजीवी दूसरा परजीवी (वैसे ईमानदारी से देखा जाए, तो हर बुद्धिजीवी एक सफल परजीवी होता है) बुज़ुर्गो ने कहा भी है- मूर्खों के मुहल्ले में अक्लमंद भूखा नहीं रहता… (फौरन परजीवी बन जाता है) इस तरह देखा जाए, तो मच्छर जैसे बदनाम परजीवी की औकात बुद्धिजीवी के सामने कुछ भी नहीं है. मच्छर का शिकार बहुत कम मरता है और बुद्धिजीवी का शिकार बहुत कम बचता है. परजीवी के खून पीने की घोर निंदा होती है, जबकि बुद्धिजीवी प्रशंसित होता है. पीने की इस नियति पर मुझे अपना ही एक शेर याद आ जाता है-
पीने को मयस्सर है मेरे देश में सब कुछ
वो सब्र हो या खून ये क़िस्मत की बात है
आंदोलन के बगैर आज़ादी भी कहां हासिल होती. आंदोलन इंसान के ज़िंदा और चेतन होने की निशानी है. आंदोलन व्यवस्था को निरंकुश और विषाक्त होने से रोकता है (बशर्ते आंदोलन सकारात्मक और जनहित में हो). आंदोलन जीवी वो होते हैं, जो किराए पर आते हों. अपना खेत-खलियान छोड़कर परिवार के साथ सड़क पर रात काटनेवाले आंदोलन जीवी नहीं, बल्कि जीवित आंदोलन होते हैं. इस आंदोलन से कौन अल्प जीवी बनेगा और कौन दीर्घ जीवी इसकी भविष्यवाणी कोई नहीं कर सकता. विलुप्तप्राय और मरणासन्न विपक्ष पर आराेप है कि वो किसानों को बरगला रहा है. 'बरगलानेवाला आरोप उस विपक्ष पर है, जो ख़ुद गरीबी रेखा से नीचे खड़ा मुश्किल से अपना पाजामा संभाल रहा है. उसके पिंजरे के बचे-खुचे तोते कब नज़रें फेर कर उड़ जाएं- कोई भरोसा नहीं.
आंदोलन और जीवी की जंग में पानीपत का मैदान बनी दिल्ली बेहाल है! अंदर कोरोना और केजरीवाल, बाहर कील और कांटो से घिरा किसान. हाहाकार में पता लगाना मुश्किल है कि कौन किससे लड़ रहा है. न्यूज़ देख कर जनता कंफ्यूजन का शिकार है. ऊपर से मीडिया की भूमिका ने नरो वा कुंजरो… का भ्रम बना रखा है. खुले मैदान में परजीवी मच्छर किसानों की नींद का जायज़ा ले रहे हैं. संभावनाओं के घने कुहरेे में देश को विश्व गुरू होने की सलाह दी जा रही है. सोशल मीडिया पर ज्ञान की गंगा उतारी जा रही है.

अधिक शॉर्ट स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें – SHORT STORIES

Sultan Bharti
सुलतान भारती
Rang Tarang

यह भी पढ़ें: व्यंग्य- शादी का एल्बम (Satire Story- Shadi Ka Albam)

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/