बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर अब एक पति और पिता बन चुके हैं, लेकिन उनकी शरारतों और अफेयर्स के किस्से आज भी काफी मशहूर हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि आलिया के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को डेट करने के अलावा रणबीर का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था. हालांकि बचपन में भी रणबीर काफी शरारती हुआ करते थे और उनकी हरकतों की वजह से कई बार उनके माता-पिता को शर्मिंदा भी होना पड़ा. खासकर अपने स्कूली दिनों में रणबीर अपनी टीचर की छोटी स्कर्ट देखकर ऐसी हरकत करते थे कि उनकी करतूत से मां नीतू कपूर को भी शर्मिंदा होना पड़ा था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...
बताया जाता है कि रणबीर कपूर बचपन में काफी शरारती थे और उनके बचपन की शरारतों से जुड़े एक किस्से का खुलासा रजत शर्मा ने अपने शो 'आप की अदालत' में किया था. शो में उन्होंने रणबीर से सवाल किया था कि क्या उन्होंने अपनी टीचर की स्कर्ट उठाकर देखी थी? यह भी पढ़ें:
एक्ट्रेस बनने से पहले कॉफी शॉप में काम करती थीं श्रद्धा कपूर, एक्टिंग के लिए बीच में ही छोड़ दी पढ़ाई (Shraddha Kapoor Used to Work in Coffee Shop, She Left Her Studies for becoming an Actress)
रजत शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए रणबीर ने कहा था कि नहीं, ऐसी बात नहीं थी. एक्टर ने बताया कि वो उनकी पहली कक्षा की टीचर थी जो कि एक क्रिश्चियन महिला थीं. एक्टर ने बताया था कि स्कूल की बाकी सभी टीचर्स साड़ी पहनकर आती थीं, लेकिन वो क्रिश्चियन टीचर स्कर्ट पहनकर आया करती थीं.
उन्होंने कहा कि उस दौरान वो काफी छोटे थे और उनकी उम्र करीब 4 साल रही होगी. उस दौरान जब क्लास चल रही होती थी तो टीचर का टेबल काफी ऊपर होता था. टीचर जब अपने टेबल से लगी कुर्सी पर बैठती थीं, तो उनकी टांगे दिखाई देती थीं.
एक्टर ने आगे बताया कि उनका एक दोस्त था जो उनसे भी ज्यादा शरारती था और वो उन्हें टीचर की टांगे देखने के लिए एन्करेज करता था, तो वो अपने दोस्त के साथ बैठकर टीचर के पैरों को देखा करते थे. रणबीर की मानें तो उन्होंने छोटे स्कर्ट वाली टीचर के सिर्फ पैर देखे हैं, उनकी स्कर्ट को कभी हाथ नहीं लगाया था.
हालांकि रणबीर की इन हरकतों की वजह से उनकी मां नीतू कपूर को भी शर्मिदा होना पड़ा था. बताया जाता है कि रणबीर की इन्हीं हरकतों के चलते स्कूल से उनकी मां नीतू कपूर को फोन आया था और बेटे की करतूत जानने के बाद उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: सलमान खान को देखते ही डायरेक्टर ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर ऐसे मिली उन्हें बतौर हीरो पहली फिल्म (Director Rejected Salman Khan During Audition, Know How He Got His First Film as a Hero)
बहरहाल, रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो 'तू झूठी मैं मक्कार' के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म में उनके अपोज़िट श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी, जो 8 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. इसके अलावा रणबीर कपूर के पास 'अंदाज़ अपना-अपना 2', 'डेविल', 'एनिमल' और 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसी फिल्में भी हैं, जिनमें वो जल्द ही नज़र आएंगे.