वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) को लेकर न्यूज में बने हुए हैं. वो फिलहाल के प्रमोशन में बिजी हैं और लगातार मीडिया से इंटरेक्ट कर रहे हैं और हर इंटरव्यू में काफी इंटरेस्टिंग बातें शेयर कर रहे हैं. अब वरुण ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन से मजेदार किस्से (Varun shares funny stories from his childhood) सुनाए हैं.
वरुण हाल ही में रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने दिल खोलकर अपनी लाइफ के बारे में बातें की. उन्होंने चाइल्डहुड मेमोरीज भी शेयर की और बताया कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उनके भाई के साथ मिलकर उन्हें बुली (Ranbir Kapoor bullies Varun Dhawan) किया करते थे. दोनों मिलकर मेरी टांग खींचा करते थे और धमकाया करते थे. लेकिन मैं छोटा था और मुझे ये सब सहना पड़ता था.
वरुण ने बताया कि मेरा भाई रोहित (Rohit Dhawan) और रणबीर कपूर बचपन से दोस्त हैं. दोनों मिलकर मेरी टांग खींचा करते थे. अब भी खींचते हैं. उन्होंने कहा, "रणबीर जब अकेला होता है तो वो बिल्कुल नॉर्मल बिहेव करता है, लेकिन जब वो और रोहित एक साथ होते हैं तो दोनों मुझे बहुत परेशान करते हैं. मुझे धमकाते हैं. हालांकि ये सब वो प्यार से करते हैं."
वरुण ने सलमान खान के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि सलमान भाई की मैं इतनी रिस्पेक्ट करता हूं कि उनका काल भी आता है तो मैं बैठा हूं तो खड़ा हो जाता हूं. ऐसा मैं जानबूझकर नहीं करता. ये उनके लिए मेरे मन में जो रिस्पेक्ट है, उसकी वजह से अपने आप हो जाता है. चाहे मैं सेट पर होऊं या घर पर मैं सलमान भाई से खड़ा होकर ही बात करता हूं.
बता दें कि रणबीर कपूर और रोहित धवन चाइल्डहुड फ्रेंड्स हैं और आज भी उनमें अच्छी दोस्ती है. दोनों के फादर्स बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं, इसलिए उनकी फैमिलीज भी काफी क्लोज थीं. रोहित और वरुण धवन दोनों ने ही रणबीर कपूर के साथ बचपन से ही काफी समय बिताया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण की बेबी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में वरुण के साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश अहम किरदारों में नजर आने वाली हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर एटली हैं.