Close

शपथ समारोह में रणबीर कपूर ने छूए शाहरुख के पैर, प्यार से लगाया गले, अपने संस्कारों से एक्टर ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल (Ranbir Kapoor touches Shah Rukh Khan’s feet at Maharashtra CM Devendra Fadnavis’ oath-taking ceremony, Hugs him with love, His loving gesture wins the internet)

बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं, जो फेम मिलने के बाद सब कुछ भूल जाते हैं, लेकिन वहीं बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जो सक्सेस का आसमान छूने के बाद भी अपने संस्कारों को नहीं भूले हैं. जब भी वो अपने से बड़ों या सीनियर्स से मिलते हैं, तो उनका पैर छूकर उन्हें सम्मान देते हैं. राहा कपूर (Raha Kapoor) के पापा और कपूर खानदान के लाडले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी इन्हीं में से एक हैं, जो अपने सीनियर एक्टर्स को हमेशा रिस्पेक्ट करते हैं और इसका सबूत भी दे देते हैं. इस बार भी उन्होंने एक इवेंट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पैर छूए, उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

मौका था महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण (Maharashtra CM Devendra Fadnavis’ oath-taking ceremony) समारोह का, जिसमें तमाम बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए थे. सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान से लेकर रणवीर कपूर और रणवीर सिंह (Ranveer Singh)भी इस समारोह का हिस्सा बने थे, जिसके कई वीडियो और तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां जो वीडियो बंटोर रहा है वो न रणबीर कपूर और शाहरुख का.

इस वायरल वीडियो में किंग खान, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले रणवीर सिंह शाहरुख के गले लगते हैं, इसके बाद रणबीर कपूर पहले किंग खान के पैर छूते (Ranbir Kapoor touches Shah Rukh Khan’s feet) हैं, इसके बाद उनके गले लगकर उन पर प्यार लुटाते हैं. रणबीर का ये जेस्चर अब नेटीजन्स को बेहद पसंद आ रहा है और वे उनके संस्कारों की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब रणबीर ने पब्लिकली अपने सीनियर के पैर छूकर उन्हें रिस्पेक्ट दिया हो. इससे पहले एनिमल के प्रमोशनल इवेंट में रणबीर 'बाहुबली' और 'आरआरआर' फेम एसएस राजमौली के पैर छूए थे, इसके अलावा कुछ दिनों पहले वो प्रेम चोपड़ा के सामने आते ही वो इसी तरह उनका पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते दिखे थे.

N

Share this article