जैसे सलमान खान शादी की तारीख़ पूछे जाने पर केवल एक डेट बताते हैं, साल नहीं, कुछ उसी तरह इन दिनों रणबीर कपूर भी शादी के सवालों के अजीबोगरीब जवाब देते हैं. लैक्मे फैशन वीक में रणबीर से पूछे गए कई सवाल, लेकिन जैसे ही बारी आई उनकी शादी के सवाल की, तो रणबीर रिपोर्टर को ही पूछ बैठे की क्या वो उनसे शादी करेंगी. कभी एक-दूसरे के दीवाने रह चुके कैटरीना और रणबीर के ब्रेकअप की ख़बरों के बाद ये ख़बरें आ रही थीं कि कैटरीना की मम्मी कैट की शादी लिए लड़का और रणबीर के माता-पिता रणबीर के लिए लड़की ढूंढ़ रहे हैं. ऐसे में इन सवालों का सामना अक्सर रणबीर को करना पड़ जाता है. पर रणबीर भी ठहरे जग्गा जासूस, भला इतनी आसानी से थोड़ी न जवाब दे देंगे. ख़ैर आपको बता दें कि रणबीर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का टीज़र रिलीज़ हो चुका है और कैटरीना के साथ भी वो जग्गा जासूस फिल्म कर रहे हैं.
https://youtu.be/lTxVsIkRJYY