Close

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने फैमिली संग थाईलैंड में मनाया नए साल का जश्न, नीतू कपूर ने शेयर की सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt celebrate New Year in Thailand with family, Neetu Kapoor shares beautiful pictures of the celebration)

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जब भी एक साथ स्पॉट होते हैं, फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होता. खासकर जब राहा (Raha Kapoor) भी साथ होती है, तो राहा की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो जाते हैं. और अब रणबीर और आलिया के न्यू ईयर सेलिब्रेशन (Ranbir-Alia's new year celebration) की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर नेटीजन्स खुश हो गए हैं.

रणबीर और आलिया ने पूरी फैमिली के साथ थाईलैंड में नए साल का जश्न मनाया. इस मौके पर कपल के साथ नीतू कपूर, सोनी राजदान, रिद्धिमा कपूर साहनी और दामाद भरत साहनी के अलावा परिवार के और लोग भी थे और सबने साथ मिलकर धूमधाम से न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. इस बीच सभी ने कैमरे को खूब सारे पोज़ दिए, लेकिन इन तस्वीरों में भी पूरी लाइमलाइट राहा ने लूट ली, जो पूरे समय पापा रणबीर के सीने से चिपकी रहीं.

न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सभी एक साथ बेहद खुश लग रहे हैं और तस्वीरें देखकर लग रहा है कि सभी ने नई ईयर पर काफी एंजॉय किया.

इसके अलावा उनके सेलिब्रेशन से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर और परिवार के अन्य सदस्य काउंट डाउन करते हुए आसमान की तरफ देखते नजर आ रहे हैं. जैसे ही घड़ी में 12 बजते हैं, आतिशबाजी शुरू हो जाती है और रणबीर, आलिया की तरफ भागते हैं और उन्हें गले लगाकर न्यू ईयर विश करते हैं. इस वीडियो में रणबीर और आलिया ब्लैक कलर की ड्रेस में ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे हैं.

फैंस अब इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनकी फैमिली को हैप्पी फैमिली कह रहे हैं. इतना ही नहीं राहा और रणबीर की बॉन्डिंग को देखकर वो रणबीर को परफेक्ट फादर का टैग भी दे रहे हैं. कपूर फैमिली की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

Share this article