साल 2011 में आए मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Achche Lagte Hain) से एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanver) घर घर में पॉपुलर हो गए. लेकिन इस टीवी शो से ज्यादा पॉपुलर हुआ इस शो का मेन लीड रोल निभाने वाले राम कपूर और साक्षी तंवर के बीच हुआ किसिंग सीन (Kissing Seen).
हाल ही में राम कपूर ने सिद्धार्थ कानन को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं के किसिंग सीन को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बारे में बात की. एक्टर ने बताया कि शो में जब किसिंग सीन को करने की बात चली तो साक्षी के पिता का उन्हें फोन आया था.
बातचीत के दौरान राम ने कहा- प्रोफेशनल एक्टर के तौर पर मैंने डॉटेड लाइन पर साइन किए थे. शो के प्रोड्यूसर्स से पेमेंट लिया था. इसलिए स्क्रिप्ट को फॉलो करना जरूरी था. स्क्रिप्ट में किसिंग सीन लिखा था. इसलिए मैं इस सीन को करने से इनकार नहीं कर सकता था. मैं एक्टर नहीं हूं, नखरे दिखाने वाला स्टार हूं. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था.
राम ने आगे बताया कि स्क्रिप्ट में लिखे सीन को सुनने के बाद उन्होंने एकता कपूर से कंफर्म भी किया था कि क्या सच में वो ये सीन करवाना चाहती हैं. क्योंकि खुद एकता ने ही ये सीन लिखा था और वो चाहती थी कि हम लोग इस सीन को करें.
एक्टर ने कहा- हम टीवी के पहले किस करने वाले एक्टर थे. ये बहुत बड़ी बात थी क्योंकि तीन जेनरेशन इस शो को एक साथ देखती हैं- आपके ससुराल वाले, पति और बच्चे. एकता ने ये तय कर लिया था कि हमें ये सीन करना ही है. उसको हम पर भरोसा था. मैं तैयार हो गया इस सीन करने के लिए. पर मैंने एकता से कहा किस सीन को करने से पहले मुझे अपनी वाइफ से इजाजत लेनी पड़ेगी.
एक्टर ने ये भी बताया है कि सीन करने से पहले उन्होंने साक्षी से भी परमिशन ली थी कि मैं एकता को बात कर लूंगा, अगर तुम्हें कोई परेशानी हो तो तुम मुझे बड़ा सकती हो.
राम कपूर ने कहा- किसिंग सीन स्टार्ट होने से पहले साक्षी के पिता ने उन्हें फोन किया था और कहा कि राम तू है तो मुझे चिंता नहीं है. सब ठीक है और साक्षी को भी कोई दिक्कत नहीं थी. उन्होंने मुझ पर भरोसा किया था.
आखिरकार राम ने दो रात तक साक्षी के साथ उस सीन को शूट किया था. बाद में उस सीन को लेकर बहुत हंगामा भी हुआ, जिसे एकता कपूर ने हैंडल किया था.