मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' से घर घर में अपनी पहचान बनाने वाले राम कपूर (Ram Kapoor) इन दिनों चर्चा में हैं. राम कपूर ने हाल ही में दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Drama Queen Rakhi Sawant) की खूब प्रशंसा की. राखी सावंत को सेल्फ मेड बताते हुए राम कपूर ने कहा कि उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है.
छोटे पर्दे से लेकर बड़ी स्क्रीन तक अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर राम कपूर आजकल अपनी 'फैट टू फिट' की जर्नी को लेकर लाइम लाइट में है. चर्चा में रहने वाले राम कपूर ने हाल ही में राखी सावंत के बारे खुलकर बात करते हुए उनकी खूब तारीफ की कि एक्ट्रेस ने किस तरफ से बिना किसी सपोर्ट और गॉड फादर के इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है.
हालांकि राम कपूर राखी सावंत के बातों और बयानों से असहमत हो सकते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में किसी के साथ कोई रिश्ता न होने के बाद उनके सक्सेस होने के लिए वे राखी को रिस्पेक्ट करते है.
इंटरव्यू के दौरान राम कपूर ने कहा - आज राखी सावंत का नाम पूरा देश जानता है. वे मुंबई मे एक 3 बीएचके सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहती है. उन्हें रिस्पेक्ट! ये उन्होंने खुद हासिल किया है. मैं उनकी फिलॉसफी, मैडनेस और वो जो वो वाहियात चीजें बोलती है. वे जो भी करती हैं, बोलती हैं मैं उससे सहमत नहीं हो सकता हूं.
सच तो यह है कि उन्होंने अपनी जिंदगी बनाने में बहुत मेहनत की है. वे इसमें कामयाब रही है. मैंने ये देखा है. आप कैसे उनका रिस्पेक्ट नहीं कर सकते? वे एक अच्छी डांसर हैं, जिनका इंडस्ट्री ने मिसयूज करना चाहा.. बहुत सारे गंदे एक्सपीरियंस हैं उनके... कोई गॉडफादर नहीं... कुछ नहीं... ये सब देखा है मैंने 'राखी का स्वयंवर' में. जो आप देखते हैं न उस हर चीज से आप सीखते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल राम कपूर ने एक साल में अपना 55 किलो वजन कम किया है. अब उनका वजन 85 किलो है.
इस वजह से वे सोशल मीडिया की सुर्खियां में हैं. एक पॉडकास्ट में अपनी इस वेट लॉस जर्नी के खुलासा किया.