Close

राम कपूर ने 51 की उम्र में घटाया 42 किलो वजन, फैट टू फिट हुए एक्टर का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान हुए फैंस (Ram Kapoor Lost 42 Kg At The Age Of 51, Becomes Fat To Fit, His Incredible Weight Loss Journey Has Left The Internet In Awe)

टीवी और फिल्मों के जाने माने एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) अचानक अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Ram Kapoor's  body transformation journey) को लेकर चर्चा में आ गए हैं. एक्टर 51 साल के हो चुके हैं और इस उम्र में उन्होंने 42 किलो वजन घटाकर (Ram Kapoor Lost 42 Kg)सबको चौंका दिया है. गोलू से दिखने वाले राम कपूर अब एकदम स्लिम हो चुके हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में उनके फैट टू फिट अवतार देखकर लोग शॉक्ड रह गए हैं.

'बड़े अच्छे लगते हैं' एक्टर राम कपूर लंबे समय से सोशल मीडिया से दूर थे. वो सोशल मीडिया से ब्रेक पर थे. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कमबैक किया है और अपनी पत्नी गौतमी कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो बिल्कुल दुबले पतले और बदले बदले नजर आ रहे हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख हर जगह सिर्फ उनकी ही बात हो रही है. एक्टर ने 42 वजन कम किया है और 51 की उम्र में 6 पैक एब्स बना लिए हैं.

ये तस्वीर शेयर करते हुए राम कपूर ने लिखा, "हाय फ्रेंड्स, इंस्टा पर थोड़ी देर की अनुपस्थिति के लिए माफी चाहता हूं, मैं खुद पर काफी काम कर रहा था."

राम कपूर ने एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपनी पत्नी गौतमी कपूर के साथ खड़े हैं. इस फोटो के कैप्शन में फनी अंदाज में लिखा, "42 कपूर." इस तरह उन्होंने बता दिया है कि उन्होंने 42 किलो वज़न कम कर लिया है जो वाकई इंस्पायरिंग है.

राम कपूर की ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी इतनी आसान नहीं रही. वेटलॉस की उनकी पूरी जर्नी चैलेंजिंग रही है. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी इस जर्नी के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि वज़न कम करने के लिए खुद को काफी डिसिप्लिन में रखा, खासकर खाने के मामले में. बैलेंस डायट ली. रेगुलर एक्सरसाइज़ की. और खुद पर हमेशा विश्वास रखा कि बस ये कर दिखाना है. और आज रिजल्ट सामने है."

राम कपूर की ट्रांसफॉर्मेशन तस्वीरें देखकर लोग शॉक रह गए हैं. उनसे सवाल कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने ऐसे कैसे किया. उनका ये नया अवतार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और राम कपूर की इन तस्वीरों पर फैंस खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article