बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. राम गोपाल वर्मा फिलहाल अपनी फिल्म 'सत्या' के दोबारा रिलीज होने का जश्न मना रहे हैं और उन्हें हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया था, लेकिन सालों पुराने एक मामले को लेकर वो मुश्किल में पड़ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने उन्हें 7 साल पुराने मामले में दोषी ठहराते हुए 3 महीने जेल की सजा सुनाई है. आइए जानते हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला.
दरअसल, सात साल पुराने चेक बाउंस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर न होने की वजह से अदालत ने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ नॉन बेलेबल वॉरंट इश्यू किया है. कोर्ट का यह फैसला उनके नए प्रोजेक्ट सिंडिकेट के ऐलान से पहले आया है. यह भी पढ़ें: राम गोपाल वर्मा को जान्हवी कपूर के साथ काम करने में नहीं है कोई दिलचस्पी, बोले- ‘मुझे श्रीदेवी पसंद थी, उनकी बेटी नहीं…’ (Ram Gopal Varma Has No Interest in Working With Janhvi Kapoor, Said – ‘I Liked Sridevi, Not Her Daughter…’)
बता दें कि राम गोपाल वर्मा को मुंबई की एक अदालत ने तीन महीने की सजा सुनाई है. करीब सात साल से उनके खिलाफ चेक बाउंस मामले में सुनवाई चल रही थी, जिसमें अब कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए सजा का ऐलान किया है. 21 जनवरी को उन्हें अदालत में सुनवाई के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए.
टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने उन पर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 138 के तहत आरोपी करार दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में शिकायतकर्ता को राम गोपाल की तरफ से 3.72 लाख मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है.
राम गोपाल वर्मा को सजा सुनाते हुए मजिस्ट्रेट वाईपी पुजारी ने कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 428 के तहत सेट-ऑफ का कोई सवाल नहीं है, क्योंकि आरोपी ने मुकदमे के दौरान हिरासत में कोई समय नहीं बिताया है. यह भी पढ़ें: ‘जब हिरण मारा गया था तब लॉरेंस बिश्नोई 5 साल का बच्चा था, अब 25 साल बाद वो बदला ले रहा है?’ सोशल मीडिया पर फूटा राम गोपाल वर्मा का गुस्सा, बोले, ‘ये कहानी पच नहीं रही है (Ram Gopal Varma Says, Lawrence Bishnoi Was Only 5 When Salman Khan Shot Blackbuck: He Maintained His Grudge For 25 Yrs?)
गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा की कंपनी के खिलाफ 2018 में ‘श्री’ नाम की फिल्म के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी. कुछ सालों से फिल्म मेकर वित्तिय संकट का सामना कर रहे हैं, क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं. ऐसे में इस मामले में राम गोपाल वर्मा को व्यक्तिगत पहचान बॉन्ड भरने और 5 हजार रुपए नकद जमानत राशि का भुगतान करने के बाद जून 2022 में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.