Close

राम गोपाल वर्मा को जान्हवी कपूर के साथ काम करने में नहीं है कोई दिलचस्पी, बोले- ‘मुझे श्रीदेवी पसंद थी, उनकी बेटी नहीं…’ (Ram Gopal Varma Has No Interest in Working With Janhvi Kapoor, Said – ‘I Liked Sridevi, Not Her Daughter…’)

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने फिल्म 'धड़क' (Dhadak) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आईं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जान्हवी ने बहुत कम समय में फैन्स के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है. कई लोगों को जहां जान्हवी में श्रीदेवी की झलक दिखाई देती है तो वहीं कई लोग इस बात से इनकार करते हैं. उन्हीं में से एक हैं मशहूर फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma). जी हां, राम गोपाल वर्मा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन रहे हैं और उन्होंने कई बार दिल खोलकर उनकी तारीफ भी की है, लेकिन उन्हें श्रीदेवी की बेटी जान्हवी के साथ काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि उनका मानना है कि उन्हें श्रीदेवी पसंद थीं, उनकी बेटी जान्हवी नहीं.

राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी को लेकर ऐसी बात कही है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. हाल ही में अपने चैनल पर एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी और उनकी बेटी जान्हवी कपूर के बारे में बात की, इसके साथ ही उन्होंने मां के साथ बेटी की तुलना किए जाने को लेकर अपनी राय भी रखी. यह भी पढ़ें: हनुमान जी की भक्ति में लीन हुईं जान्हवी कपूर, हैदराबाद के अंजनेया स्वामी मंदिर में एक्ट्रेस ने की पूजा-अर्चना (Janhvi Kapoor Indulged in Devotion of Hanuman Ji, Actress Offered Prayers at Anjaneya Swami Temple in Hyderabad)

इंटरव्यू के दौरान फिल्म मेकर ने कहा- 'मुझे अभी तक जान्हवी में श्रीदेवी नहीं दिखती हैं.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वो जान्हवी के साथ भविष्य में कभी कोलैबोरेट कर सकते हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मां पसंद थीं, ठीक है, बेटी नहीं. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मेरे पूरे करियर में बहुत सारे एक्टर और बड़े सितारे रहे हैं, जिनके साथ मैंने कोई कनेक्शन डेवलप नहीं किया. तो हां, जान्हवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है.

आपको बता दें कि आखिरी बार जान्हवी कपूर को फिल्म 'देवरा' में जूनियर एनटीआर के अपोजिट देखा गया था. इसी फिल्म के एक फोटोशूट के दौरान जूनियर एनटीआर ने कमेंट किया था कि कैसे एक पल था जब जान्हवी अपनी दिवंगत मां और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की तरह लग रही थीं. वहीं इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी के साथ जान्हवी की तुलना को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें श्रीदेवी का हैंगओवर था.

वहीं राम गोपाल वर्मा ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की तारीफ करते हुए कहा कि चाहे वह पदहरेला वायासु हो या वसंत कोकिला, उन्होंने कई रेंज की परफॉर्मेंस दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी एक्टिंग को देखकर वो यह भूल गए थे कि वो एक फिल्म मेकर हैं और उन्होंने श्रीदेवी को एक दर्शक के रूप में देखना शुरू कर दिया. यही रेंज है. यह भी पढ़ें: किचन में कुछ स्पेशल बनाती दिखीं श्रीदेवी की लाड़ली जान्हवी कपूर, वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल, कहा- ‘कुकिंग में भी फ्लॉप…’ (Janhvi Kapoor Seen Cooking Something Special in Kitchen, People Trolled After Watching Video, Said- Even Flop in Cooking…’)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो राम गोपाल वर्मा एक अपकमिंग प्रोजेक्ट के साथ वापसी कर रहे हैं, जिसमें 'सत्या' स्टार और दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी एक अहम किरदार में नजर आएंगे. वहीं फिल्म 'सत्या' 17 जनवरी को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. उधर जान्हवी की बात करें तो वो जल्द ही ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

Share this article