बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी साल 2024 के ऐसे सेलिब्रिटी कपल बनने जा रहे हैं, जो 22 फरवरी, 2024 को गोवा में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. साथ ही ये भी खबर मिली है कि कपल बीच वेडिंग डेस्टिनेशन करने की सोच रहा है.
नए साल को शुरुआत में बॉलीवुड की गलियारों से ये खुश खबर सुनने में आ रही है कि एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और फिल्म प्रोडूयसर जैकी भगनानी के संग अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने की तैयारी कर रही हैं.
सूत्र के मुताबिक- रकुल और जैकी 22 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेने जा रहे हैं. अभी तक कपल ने अपनी शादी की खबर के बारे में चुप्पी साध रखी है. क्योंकि वे अपनी शादी के फंक्शन की प्राइवेट रखना चाहते हैं.
इनसाइड सोर्स ने ये भी बताया कि असल में वे लोग बहुत ही प्राइवेट हैं और अपनी शादी को भी बहुत प्राइवेट रखना चाहते हैं. हालाँकि वे शादी के फंक्शन में बिजी होने से पहले ही रकुल और जैकी वेकेशन का मज़ा ले रहे हैं. इनसाइड सोर्स ने ये भी कहा कि फिलहाल जैकी अपनी बैचलर पार्टी के लिए बैंकॉक (थाईलैंड) में हैं. रकुल भी थाईलैंड में हैं और ब्रेक का आनंद ले रही हैं
जानकरी के लिए बता दें कि लव बर्ड ने 2021 अक्टूबर में अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने रिश्ते को ऑफिसियल किया था. जैकी ने सोशल मीडिया पर अपनी लवलेडी रकुल पर एक रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था.