बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट युविका चौधरी जाति सूचक शब्द का उपयोग अपमानजनक तौर से करने के बाद विवादों में घिर गई हैं. अभिनेत्री ने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफ़ी भी मांगी है. अब राखी सावंत ने युविका चौधरी के विवाद पर ये बोल्ड बयान दिया है…
युविका चौधरी जाति सूचक शब्द का उपयोग अपमानजनक तौर से करने के बाद विवादों में घिर गई हैं, जिसके लिए उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पद रहा है. लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. अभिनेत्री ने इसके लिए सोशल मीडिया पर माफ़ी भी मांगी है.
युविका चौधरी ने वीडियो शेयर कर मांगी माफ़ी
युविका चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा है कि उन्हें इस शब्द का अर्थ भी नहीं पता था और उन्होंने जान बूझकर इस शब्द का प्रयोग नहीं किया है. साथ ही युविका ने लोगों से माफ़ी भी मांगी है. देखिए युविका चौधरी का ये वीडियो:
अब राखी सावंत ने युविका चौधरी के विवाद पर ये बोल्ड बयान दिया है…
राखी सावंत जब मुंबई में एक कॉफी शॉप के बाहर नजर आईं और उनसे युविका चौधरी विवाद के बारे में पूछा गया, तो राखी सावंत ने कहा, 'हां, युविका ने गलती की है. मैं जात-पात में भरोसा नहीं करती. कोई बड़ा-छोटा नहीं है, सब एक जाति के हैं, सब एक समान हैं. मेरा मानना है कि जब चांद-सूरज सभी पर एक जैसी रोशनी करते हैं, तो हमारी कोई औकात नहीं है कि हम किसी को जज करें.'
राखी ने आगे कहा, 'प्रिंस नरूला मेरा अच्छा दोस्त है और मैं युविका को जानती हूं. वो अच्छी लड़की है, उसने जानबूझकर या किसी को नीचा दिखाने के लिए ऐसा कुछ नहीं कहा होगा. यदि उसने गलती से ऐसा कुछ कहा है और माफी मांगी है, तो जनता को उसे माफ कर देना चाहिए.'
युविका चौधरी के विवाद के बीच राखी सावंत का ये बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.