Close

राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ गुपचुप रचाई शादी, निकाह की तस्वीरें हुई वायरल (Rakhi Sawant gets secretly married to boyfriend Adil Durrani, Pics of actress’s court wedding go viral)

ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिग बॉस मराठी हाउस से बाहर आते ही फुल फॉर्म में आ गई हैं. पहले उन्होंने बॉयफ्रेंड आदिल (Adil Durrani) के साथ पेपराज़ी को पोज़ दिए, वहीं दूसरे दिन उन्होंने इमोशनल वीडियो शेयर करके बताया कि उनकी मां अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं. वो कैंसर के बाद ब्रेन ट्यूमर से डायग्नोस हुई हैं. वहीं अब उनको लेकर एक बड़ी न्यूज़ आ रही है. राखी ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल संग (Rakhi Sawant gets married) ब्याह रचा लिया है. उनकी शादी की न्यूज़ सुन हर कोई शॉक्ड है.

जी हां पहले पति संग तलाक के बाद राखी ने आदिल से कोर्ट मैरिज की है. दोनों के वेडिंग फोटोज फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल (Rakhi Sawant's wedding pics goes viral) हो रहे हैं.  हालांकि राखी ने अब तक अपनी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन दोनों की निकाह वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और फैंस राखी को शादी की बधाई दे रहे हैं.

वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि राखी और आदिल निकाहनामे पर साइन करते नज़र आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों जयमाल पहने और हाथ में मैरेज सर्टिफिकेट पकड़े नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा उनका मैरेज सर्टिफिकेट भी वायरल हो रहा है. शादी के दिन राखी भी रेड कलर का प्रिंटेड शरारा सूट पहना था. सिर पर दुपट्टा ओढ़े राखी सावंत अपना मैरिज सर्टिफिकेट दिखा रही हैं, जबकि आदिल उनके साथ पोज देते नज़र रहे हैं.

अचानक राखी कि वेडिंग फोटोज देखकर हर कोई हैरान है. उससे भी ज़्यादा हैरानी उन्हें मैरेज सर्टिफिकेट पर शादी की डेट को लेकर हो रही है, जिसके अनुसार दोनों ने पिछले साल जुलाई में ही सेक्रेटली कोर्ट मैरेज कर ली थी. यानी 7 महीने दोनों ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा. इस बारे में बात करते हुए राखी ने बताया, "मुझे शादी किए हुए 7 महीने हो चुके हैं. आदिल ने मुझे छिपाने को कहा था. मेरी कोर्ट मैरिज हो चुकी है. निकाह हो चुका है. अभी बता रही हूं, क्योंकि बताना ज़रूरी है."

बता दें कि राखी की ये दूसरी शादी है. इससे पहले उन्होंने बिजनेसमैन रितेश संग ब्याह रचाया था और उनके साथ बिग बॉस में भी आई थीं, लेकिन दोनों का रिश्ता ज़्यादा चला नहीं और दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद आदिल दुर्रानी आए और राखी ने खुल्लम खुल्ला प्यार का इज़हार किया. दोनों अक्सर पब्लिक्ली एक दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र आ जाते हैं. और अब कोर्ट मैरेज कर दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है.

Share this article