बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल वैद्य इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बात करते हुए कह रहे कि विराट ने उन्हें सोशल मीडिया (instagram ) पर ब्लॉक (Block) क्यों किया है.
अपनी बेहतरीन गायिकी से लोगों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड सिंगर राहुल एक बात से परेशान हैं. उनकी परेशानी की वजह है वे खुद ही नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर विराट कोहली उनसे नाराज़ क्यों हैं.
पेपराजी अकाउंट से सोशल मीडिया पर राहुल वैद्य का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में पेपराजी राहुल वैद्य से ये सवाल पूछते हैं कि इंस्टाग्राम पर विराट कोहली ने आपको ब्लॉक क्यों किया है. सवाल का जवाब देते हुए राहुल कहते हैं- आज तक समझ में नहीं आया, भाई ने ब्लॉक क्यों किया है.
राहुल इस बात से बहुत कंफ्यूज है. सवाल का जवाब देते हुए भी सिंगर काफी कंफ्यूज लग रहे थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि कोहली ने उनका ऑनलाइन ब्लॉक करने का फैसला क्यों किया.
राहुल वैद्य बॉलीवुड गायक हैं. वे इंडियन आइडल और 'बिग बॉस 14' में रनर-अप रहे हैं. उनके अनेक सुपरहिट गाने लोगों की ज़बान पर चढ़े हुए हैं.