Close

#See Photos: हनीमून के लिए मालदीव रवाना हुए राहुल वैद्य और दिशा परमार, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ कपल (Rahul Vaidya And Disha Parmar Jet off To Maldives For Honeymoon, Couple Spotted At The Mumbai Airport)

सिंगर और बिग बॉस-14 के रनर अप राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस ने इसी साल 16 जुलाई को सात फेरे लिए थे, लेकिन कपल को हनीमून परजाने का मौका नहीं मिला. इसका कारण था कि शादी के बाद राहुल और दिशा दोनों ही अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में बिजी हो गए. और शादी के 2 महीने बाद कपल हनीमून मनाने के लिए मालदीव्स रवाना हो गया है. कपल को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार टेलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में से एक हैं. नेशनल टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले पॉप्युलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस-14 में राहुल द्वारा दिशा को परपोज़ किए जाने के बाद से कपल लाइम लाइट में आया बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से दोनों ने अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा की और अपने रिश्ते को खूबसूरत नाम देने के लिए राहुल और दिशा इसी साल 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए.

Rahul Vaidya And Disha Parmar

तब से कपल की पॉपुलैरिटी और भी बाद गई. कपल के संगीत सेरेमनी, हल्दी सेरेमनी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं.

Rahul Vaidya And Disha Parmar

शादी के बाद दोनों अपने प्रोजेक्ट्स के कमिटमेंट्स को पूरा करने में व्यस्त हो गए. और कपल को हनीमून पर जाने का वक्त ही नहीं  मिल पाया.

और ही पढ़ें: #New Look: WWE रेसलर जॉन सीना ने शेयर की अरशद वारसी के वायरल हुए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो, एक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट… (WWE Wrestler John Cena Shares Arshad Warsi’s Body Transformation Photo, Actor Reacts)

Rahul Vaidya And Disha Parmar

अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करने के बाद आखिरकार कपल हनीमून सेलेब्रेट करने के लिए मालदीव्स रवाना हो गया है. यह समय दिशूल के डबल सेलिब्रेशन का है.

Rahul Vaidya And Disha Parmar

बता दें कि 23 सितम्बर को राहुल वैद्य का जन्मदिन है और वे 34 साल के हो जाएंगे. इस बार कपल का प्लान बीच डेस्टिनेशन पर बर्थडे सेलेब्रेट करने का है.

Rahul Vaidya And Disha Parmar

इसी अवसर पर कपल को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ब्लैक कलर का आउटफिट पहने हुए और खुले बालों में दिशा बेहद प्यारी लग रही थी.

Rahul Vaidya And Disha Parmar

एक्ट्रेस ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहने हुए दिखाई दी. और यलो बैग के साथ दिशा ने अपने लुक को कम्पलीट किया. वहीँ राहुल लेटेस्ट स्टाइल वाले एथेलीस्योर वियर में  नज़र आए. एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहने कपल ने जमकर पपराजियों को पोज़ दिए.

Rahul Vaidya And Disha Parmar

वर्क फ्रंट की बात करें, तो बता दें कि टीवी एक्ट्रेस दिशा इन दिनों शो 'बड़े अच्छे लगते हैं-2'  में दिखाई दे रही हैं. उनके इस शो को  दर्शकों का पॉजिटिव और अच्छा रेस्पॉन्स  मिल रहा है. नकुल मेहता के साथ  उनकी कैमेस्ट्री  दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं.वहीँ दूसरी तरफ राहुल पॉपुलर शो "खतरों के खिलाड़ी-11' में दिखाई दिए थे.

Rahul Vaidya And Disha Parmar

राहुल और दिशा ने हाल ही में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन किया था और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

और ही पढ़ें: बेटे एंड्रियास के दूसरे बर्थडे पर एमी जैक्सन ने शेयर की बेबी बॉय की खूबसूरत अनदेखी तस्वीर, लिखा- दिल को छू लेने वाला नोट! (On The Occasion Of Her Son’s Birthday Amy Jackson Shared An Adorable Unseen Photo Of Andreas, Actress Writes A Heartfelt Note)

Share this article