रणबीर कपूर- आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) करियर के साथ ही पैरेंटहुड भी एंजॉय कर रहे हैं. दोनों फिल्मों के साथ ही बेबी राहा (Raha Kapoor) के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और पैरेंट्स बनकर बेहद खुश भी हैं. राहा हैं भी इतनी क्यूट कि जब भी वो मम्मी पापा संग स्पॉट होती हैं, पूरी लाइमलाइट लूट लेती हैं. आज एक बार फिर राहा आलिया और रणबीर संग स्पॉट हुईं और अपनी मुस्कान व क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया. राहा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
दरअसल हर साल की तरह क्रिसमस सेलिब्रेशन (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt's Christmas celebration) में शामिल होने के लिए आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ मायके पहुंची हैं. मायके के लिए रवाना होने से पहले आलिया और रणबीर ने राहा के साथ पेपराजी को पोज़ भी दिए. इस दौरान राहा कपूर अपनी क्यूटनेस से सोशल मीडिया (Raha Kapoor's latest video) पर छा गईं.
व्हाइट रंग के फ्रॉक में राहा बेहद क्यूट लग रही थीं. वो अब काफी बड़ी हो गई हैं और बोलने भी लगी हैं. कार से बाहर आते ही राहा ने मुस्कुराते हुए पैप्स को न सिर्फ पोज़ दिए, बल्कि पहली बार पैप्स को Hello कहकर (Raha Kapoor says hello to the paps) ग्रीट भी किया. नन्हीं राहा ने क्रिसमस विश किया और पैप्स को फ्लाइंग किस भी दिया.
इस दौरान पूरे समय राहा पापा रणबीर के सीने से चिपकी रहीं. रणबीर ने उन्हें नीचे उतारने की कोशिश की तब भी वो रणबीर की गोद में ही लिपटी रहीं. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि राहा अपने पापा से कितना प्यार करती हैं और पापा रणबीर भी राहा पर कितना प्यार लुटाते हैं.
राहा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राहा की क्यूटनेस और मुस्कान अब फैंस का दिल जीत रही है. वो बार बार राहा का ये वीडियो देख रहे हैं और उन पर प्यार लुटा रहे हैं. राहा की ये वीडियो देखकर फैंस का क्रिसमस सच में स्पेशल बन गया है.
बता दें कि पिछले साल क्रिसमस के मौके पर ही रणबीर आलिया ने बेबी राहा का फेस रिवील किया था और फैंस को पहली बार राहा से मिलवाया था. तब राहा एक साल की थीं, लेकिन इस एक साल में राहा काफी बड़ी हो गई हैं और पहले से ज्यादा क्यूट भी.