Close

राघव चड्ढा ने वाहेगुरु के सामने परिणीति चोपड़ा को किया था शादी के लिए प्रपोज, चोरी-छिपे गुरुद्वारे में मिलता था कपल (Raghav Chadha Proposed Parineeti Chopra For Marriage in front of Waheguru, Couple Used to Meet Secretly in Gurudwara)

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने पिछले साल आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से शादी की थी. दोनों की शादी की न सिर्फ खूब चर्चा हुई थी, बल्कि सोशल मीडिया पर कपल की खूबसूरत तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. हालांकि शादी के बंधन में बंधने से पहले कुछ समय तक कपल ने एक-दूसरे को डेट भी किया था. हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 'आप की अदालत' में अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की. जहां राघव ने बताया कि उन्होंने वाहेगुरु के सामने परिणीति को शादी के लिए प्रपोज किया था और शादी से पहले दोनों गुरुद्वारे में चोरी-छिपे मिला करते थे.

राघव चड्ढा की पत्नी बनने से पहले परिणीति चोपड़ा ने कई बार इस बात का जिक्र किया था कि वो एक राजनेता से कभी भी शादी नहीं करना चाहती हैं, लेकिन फिर उनकी लाइफ में राघव चड्ढा की एंट्री हुई और सब कुछ बदल गया. रजत शर्मा के टॉक शो 'आप की अदालत' में कपल ने अपनी लव स्टोरी पर खुलकर बात की. यह भी पढ़ें: पति राघव चड्ढा के साथ बनारस पहुंचीं परिणीति चोपड़ा: दश्वाशमेश घाट पर की गंगा आरती, महादेव की भक्ति में लीन आईं नजर (Parineeti Chopra visits Kashi Vishwanath Telmple With Raghav Chadha, performs Ganga aarti in Varanasi)

शो में 'इश्कजादे' एक्ट्रेस ने बताया कि वो पहली बार राघव चड्ढा से एक अवॉर्ड फंक्शन में मिली थीं, जहां वो और राघव अपने-अपने फील्ड में अवॉर्ड लेने पहुंचे थे. परिणीति ने बताया कि उनके भाई राघव के फैन हैं और भाई के कहने पर ही परिणीति राघव से मिली थीं. परिणीति ने बताया कि राघव से मिलने के बाद उन्होंने उनसे हैलो कहा और बोला कि मुंबई में मिलेंगे. एक्ट्रेस की बात सुनकर राघव ने कहा कि कल ही मिलते हैं.

परिणीति ने बताया कि पहली मुलाकात के बाद अगले दिन दोनों फिर से मिले और साथ में ब्रेकफास्ट किया. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि पहली मुलाकात में ही राघव उन्हें काफी पसंद आ गए थे और उन्होंने सोच लिया था कि वो उन्हीं से शादी करेंगी. राघव से मिलने के बाद परिणीति उनकी तरफ इस कदर आकर्षित हुईं कि उन्होंने वापस लौटने के बाद राघव के बारे में गूगल किया. एक्ट्रेस ने गूगल पर सर्च किया था कि राघव क्या करते हैं और उनकी उम्र कितनी है.

वहीं राघव चड्ढा ने अपने डेटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया कि भारत लौटने के बाद उन्होंने परिणीति से छिप-छिपकर मिलना शुरु किया. बता दें कि उन दिनों एक्ट्रेस पंजाब में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, उस दौरान दोनों छिप-छिपकर कभी गार्डन में मिलते थे तो कभी गुरुद्वारे में मुलाकात करते थे. कपल ने बताया कि उनकी पहली डेट गुरुद्वारे में हुई थी. यह भी पढ़ें: अमर सिंह चमकीला के लिए वजन बढ़ाने के बाद काम न मिलने और पब्लिक के सामने आने से बचने लगी थी परिणीति चोपड़ा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा (Parineeti Chopra Opens Up On Losing Work And Avoiding Public Appearances After Gaining Weight For Amar Singh Chamkila)

शो में राघव ने आगे बताया कि वो और परिणीति ऐसी फैमिली से आते हैं, जो काफी आध्यात्मिक है और ईश्वर पर गहरी आस्था रखते हैं. आध्यात्मिक होने के चलते दोनों गुरुद्वारा में मिला करते थे और राघव ने एक्ट्रेस को शादी के लिए वाहेगुरु के सामने प्रपोज किया था. इसके बाद ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया और फिर 24 सितंबर 2023 को दोनों ने शादी कर ली.

Share this article