Close

शादी के 12 साल बाद मां बनी राधिका आप्टे ने दिखाई बच्चे की पहली झलक, बिस्तर पर बैठकर दूध पिलाती आईं नजर (Radhika Apte, Who Became a Mother After 12 Years of Marriage, Showed First Glimpse of Her Child, Was Seen Sitting on Bed and Breastfeeding Her Baby)

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में शुमार राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने साल 2012 में बेनेडिक्ट टेलर (Benedict Taylor) से शादी की थी और शादी के करीब 12 साल बाद वो मां बनी हैं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी और डिलीवरी को सीक्रेट रखा, लेकिन अब उन्होंने अपने बच्चे की पहली झलक फैन्स के साथ शेयर की है. हालांकि एक्ट्रेस ने अक्टूबर में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर से फैन्स को रोमांचित कर दिया था. दरअसल, उन्हें लंदन फिल्म फेस्टिवल में बेबी बंप के साथ देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए थे. वहीं पिछले हफ्ते राधिका और बेनेडिक्ट टेलर ने पैरेंट्स बनने की गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी. अब एक्ट्रेस ने अपने बच्चे की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो बिस्तर पर बैठकर बच्चे को दूध पिलाती दिख रही हैं.

दरअसल, राधिका ने शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हफ्ते के न्यू बॉर्न बेबी की तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने कैप्शन में बताया कि वे अपने बच्चे के जन्म के बाद अपनी पहली वर्क मीटिंग में लौट आई हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक बच्चे के जेंडर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फैन्स राधिका के बेबी की झलक देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: शादी के 12 साल बाद मां बनने वाली हैं राधिका आप्टे, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की तस्वीरें, 2012 में लंदन के म्यूजिशन बेनेडिक्ट टेलर से की थी सीक्रेट वेडिंग (Radhika Apte Is Pregnant, Flaunts Baby Bump In An Off-Shoulder Bodycon Dress, Actress Had Secretly Tied The Knot With Benedict Taylor In 2012)

राधिका ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें एक्ट्रेस अपने बच्चे को बिस्तर पर बैठकर दूध पिला रही हैं, जबकि उनके सामने एक लैपटॉप रखा हुआ है, जिस पर शायद वो काम कर रही हैं. तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को एक साथ मैनेज रही हैं. एक्ट्रेस ने काले रंग का टर्टलनेक स्वेटर पहना है, जबकि उनकी गोद में लेटकर दूध पी रहा बच्चा ऑलिग ग्रीन कलर के स्वेटर में नजर आ रहा है.

इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स न्यू मॉम और उनके न्यू बॉर्न बेबी पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- 'बच्चा स्कूल में अपनी मां के अभिनय कौशल का प्रदर्शन करेगा', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- 'कितना प्यारा, मुबारक हो'. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'मुबारक हो राधिका.' राधिका ने जैसे ही तस्वीर शेयर की फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी एक्ट्रेस को बधाई देने लगे. एक्ट्रेस के पोस्ट पर गुलशन देवैया, जोया अख्तर, सत्यदीप मिश्रा, ईशा तलवार, दिव्येंदु, इरा दुबे, श्वेता त्रिपाठी जैसे कई सेलेब्स ने बधाई दी है.

एक्ट्रेस की मानें तो वो अपनी प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखना चाहती थीं और वो हकीकत में अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करती हैं. ई-टाइम्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था- 'मुझे लगा कि शायद उन्हें बेबी बंप नजर नहीं आएगा. अगर प्रीमियर न होता तो शायद आपको भी पता नहीं चलता.' इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि वो यह कहते हुए कभी पोस्ट नहीं करने वाली थीं कि वो प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस की मानें तो यह पर्सनल है. यह भी पढ़ें: न पानी, न टॉयलेट… एयरपोर्ट के एयरोब्रिज में पैसेंजर्स को कर दिया गया लॉक, घंटों फंसी रहीं राधिका आप्टे ने शेयर किया भयानक मंज़र, एयरलाइंस की अव्यवस्था पर फूटा एक्ट्रेस का ग़ुस्सा… (‘No Water, No Loo… Thanks For The Fun Ride…’ Radhika Apte And Others Locked In At Airport’s Aerobridge)

वहीं राधिका ने यह भी बताया कि यह प्रेग्नेंसी उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं थी. एक्ट्रेस की मानें तो प्रेग्नेंसी मजेदार नहीं है. कुछ लोगों की प्रेग्नेंसी बेहतर होती है, कुछ लोगों के लिए अन्य लोगों की तुलना में आसान है. उन्होंने कहा कि प्रेग्नेंसी बहुत कठिन होती है और बॉडी को लगातार बड़े बदलावों से गुजरना पड़ता है. यह एक मुश्किल जर्नी है और मैं इस बारे में झूठ नहीं बोलना चाहती. प्रेग्नेंसी के लिए खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना बेहद जरूरी होता है.

Share this article